भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 31 साल के उम्र में भारतीय युवा गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में भारतीय फैंस
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 31 साल के उम्र में भारतीय युवा गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में भारतीय फैंस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. भारत ने पहला मैच तो जीत लिया दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली और अब तीसरे टेस्ट मैच में भारत का हाल बुरा है. भारतीय टीम तीसरे मैच के पहले पारी मे ही हार के करीब जा रही है. इस ट्रॉफी के बीच भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आई जिसमे भारतीय फैंस सदमे है. भारत के युवा गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में असफल हो रही है.

31 साल के उम्र में भारतीय टीम के  गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय गेंदबाज अंकित राजपूत ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनकी उम्र अभी महज 31 साल की थी हालाँकि वह भारतीय टीम में डेब्यू नहीं कर सके थे. लेकिन आईपीएल में वह 2013 से ही मैच खेल रहे है. वह आईपीएल 2013 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा थे.

इसके बाद वह पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं. हाल ही में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का हिस्सा थे हालाँकि उनको खेलना का मौका नहीं मिला था. अंकित राजपूत आईपीएल मेगा ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे थे. वही 2020 वह किसी टीम का हिस्सा नहीं है.

सोशल मीडिया में संन्यास पर लिखा सन्देश

अंकित राजपूत यूपी के तरफ से रणजी क्रिकेट खेलते है . उन्होंने इंस्‍टाग्राम पर संन्यास का ऐलान किया और लिखा, “आज अत्यंत कृतज्ञता और विनम्रता के साथ मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्‍यास की घोषणा करता हूं.  2009-2024 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन की सबसे शानदार अवधि रही है। मैं बीसीसीआई द्वारा मुझे दिए गए अवसरों, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आभारी हूं”

उन्होने क्रिकेट के बजाय वह क्या करने वाले है उन्होने बताया और कहा कि, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जो मुझे पसंद है और एक नए और अलग माहौल में खुद को चुनौती दूंगा. मेरा मानना ​​है एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय का इंतजार कर रहा हूं. मैं उन विभिन्न टीमों के सभी साथियों को शुभकामनाएं देता हूं, जिनका मैं हिस्सा रहा हूं.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 51 रन 4 विकेट गंवाने पर बल्लेबाजो पर बरसे जसप्रीत बुमराह, बताया क्यों फ्लॉप है बल्लेबाजी