WTC FINAL IND vs AUS

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया था. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है.

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 445 रन लुटा दिया, वहीं सिर्फ 48 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है. हालांकि बारिश की वजह से ये मैच तीसरे दिन पूरी तरह से प्रभावित रहा. अब इस टेस्ट मैच के 2 दिन का खेल बचा हुआ है, जो बारिश की भेंट चढ़ने की पूरी सम्भावना है. ऐसे में ये मैच ड्रा पर खत्म हो सकता है.

ड्रा रहा तीसरा टेस्ट तो कैसे WTC Final में पहुंचेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का 2 दिन बारिश से प्रभावित रहा है और अब बाकी के बचे 2 दिन पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर इस मैच का 1 पूरा दिन बारिश से धुल जाता है, तो मैच ड्रा पर खत्म होने की पूरी सम्भावना है. अगर ये मैच ड्रा रहा तो भी टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकती है.

अगर मैच ड्रा रहा तो फिर भारत को इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा. इससे भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और उसका सामना फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.

वहीं अगर भारतीय टीम बाकी के 2 मैचों में से 1 जीतती है और 1 ड्रा रहता है, तो टीम इंडिया 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगी, ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के मदद की जरूरत होगी, अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 2 मैचों में से 1 में जीत हासिल करती है, तो टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी और उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बिगड़ जाएगा समीकरण

भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के ड्रा होने के बाद 2 मैचों में से 1 में भी शिकस्त झेलती है, तो उसके लिए फाइनल (WTC Final) की राह मुश्किल हो जाएगी. ऐसी परिस्थिति में भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान के मदद की जरूरत होगी. ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को उसके घर जाकर दोनों मैचों में शिकस्त दे और सीरीज 2-0 से अपने नाम करे.

वहीं भारतीय टीम को श्रीलंका से भी उम्मीद करनी होगी कि फरवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में शिकस्त देकर सीरीज को 2-0 से जीत ले. ऐसे में कहने का मतलब है कि अगर भारतीय टीम को किसी भी 1 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा तो उसे भाग्य के भरोसे रहना होगा.

ALSO READ: IND vs ENG: यशस्वी-संजू ओपनर, चहल-ईशान को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल