Virat Kohli: भले ही विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर बहुत कम समय तक टीम इंडिया में अपनी भूमिका निभा पाए, लेकिन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में उनका नाम आता है. जब उनके पास कप्तानी थी तो कई होनहार खिलाड़ी नजर आते थे, लेकिन जैसे ही कोहली ने कप्तानी छोड़ी और रोहित के सर कप्तानी आई तो धीरे-धीरे उन सभी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया और आज स्थिति ऐसी है कि कभी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में स्टार रहे खिलाड़ी के पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि इनके लिए टीम इंडिया के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं.
Virat Kohli: इन खिलाड़ियों के करियर पर रोहित ने लगाया ब्रेक
आपको बता दे की चेतेश्वर पुजारा जो कि भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल है. जो विराट (Virat Kohli) की कप्तानी में स्टार रहे, उन्हें रोहित के कप्तानी में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ही यह देखा जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह उम्मीद थी की पुजारा को शामिल किया जाएगा, लेकिन रोहित ने उन्हें यहां से भी बाहर रखा जबकि इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिनके नाम 103 मैचों की 176 पारियों में 7195 रन है.
उन्होंने 206 के बेस्ट स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए हैं. इतना ही नहीं पुजारा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़े हैं. इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें मौके नहीं मिले.
युवा खिलाड़ियों को मिल रहा मौका
इससे पहले टीम इंडिया ने जो अंतिम दो ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उसमें चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने मैनेजमेंट को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. इसलिए उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल किया जाएगा लेकिन कप्तान युवा खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.
यही वजह है कि विराट (Virat Kohli) की कप्तानी में कभी टेस्ट के शेर कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का इस वक्त करियर रोहित के कप्तानी में खत्म होने के कगार पर नजर आ रहा है. अगर उनके साथ इसी तरह का बर्ताव किया गया तो वह बहुत जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.