IND vs SL: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके साथ ही टीम इंडिया का शेड्यूल इस साल के लिए खत्म हो रहा है. आपको बता दे की इसके बाद टीम इंडिया को फिर से श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
इससे पहले जब भारत ने टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था तो इस सीरीज (IND vs SL) में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी लेकिन ओडीआई में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार श्रीलंका की टीम भी पूरी तरह से सावधान रहेगी और माना जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुने गए 6 खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
IND vs SL: इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
श्रीलंका के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज होने वाली है, उसमें माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल सकते हैं, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ उप कप्तान के तौर पर जुड़े हुए हैं और कप्तान की भूमिका में भी उन्होंने भारत को कई मैच जिताया है. वही माना जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों को मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ मौका दे सकती है.
BGT खेल रहे इन 6 खिलाड़ियों को भी मौका
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरण, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने अपने प्रतिभा से लोगों का खूब ध्यान खींचा है.
इन खिलाड़ियों के अंदर बड़े-बड़े कारनामे करने की काबिलियत नजर आती है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द मैनेजमेंट द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है.
श्रीलंका IND vs SL के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु इश्वरन, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.