Indian Women's Cricket Team test

India Women’s Team: इस वक्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है. भले ही टीम इंडिया इस सीरीज में पीछे चल रही है लेकिन अभी भी उनके पास वापसी करने का शानदार मौका है. इस सीरीज से कुछ समय पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जिसमें भारतीय खिलाड़ियों (India Women’s Team) ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया, वह क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है.

टेस्ट क्रिकेट के एक दिन महिला भारतीय टीम ने सारे के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 525 रन का स्कोर खड़ा किया, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ये सीरीज पर कब्जा करने में सफल हुआ.

India Women’s Team: इन खिलाड़ियों ने लगाया रनों का ढेर

साउथ अफ्रीका जैसी टीम के सामने भारतीय महिला टीम ने जो 525 रन का स्कोर खड़ा किया था, वह किसी ने उम्मीद नहीं किया. जून महीने में खेले गए इस मुकाबले में 98 ओवर की बल्लेबाजी के दौरान चार विकेट खोकर भारत ने 525 रन बनाएं जहां इसमें शेफाली वर्मा ने 197 गेंद पर 205 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. वही उनका साथ स्मृति मंधाना ने दिया जिन्होंने 161 गेंद पर 149 रनों का स्कोर बनाया.

इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही मिलकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए और नतीजा यह हुआ कि भारत ने इस मुकाबले (India Women’s Team) में एक तरफा जीत हासिल की. शेफाली और स्मृति के अलावा इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर 115 गेंद में 69 रन और रिचा घोष 90 गेंद में 86 रन बनाने में कामयाब हुई, जहां हर तरफ से महिला खिलाड़ियों ने जीत के लिए एडी़ चोटी का जोर लगा दिया.

भारत को मिली एक तरफा जीत

शानदार बल्लेबाजी करने के बाद जब टीम इंडिया ने ऑल ओवर 6 विकेट पर 603 रन बनाए तो उन्होंने अपनी पारी की घोषणा कर दी और नतीजा यह हुआ की साउथ अफ्रीका जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वह पहली पारी में 266 रन, वहीं दूसरी पारी में 373 रन बना कर आउट हो गई.

अब भारत के सामने मैच पर कब्जा करने के लिए 37 रनों का लक्ष्य था और टीम इंडिया (India Women’s Team) ने बिना कोई विकेट गवाए इसमें जीत हासिल कर ली.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हर एक खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया. फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी जिसका नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में रहा.

ALSO READ: IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने गाबा टेस्ट से पहले की भविष्यवाणी, बताया तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम बनेगी विजेता