IND vs BAN TEAM INDIA

IND vs BAN: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. आने वाले दिनों में टीम इंडिया को बांग्लादेश का भी दौरा करना है जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट खेली जाएगी. माना जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा बहुत जल्द ही इसके लिए फाइनल टीम (IND vs BAN) का ऐलान किया जा सकता है,

लेकिन इसके ऐलान से पहले यह माना जा रहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी वापसी हो सकती है और कुछ खिलाड़ियों के खराब परफॉर्मेंस के कारण उन्हें बाहर भी भेजा जा सकता है.

IND vs BAN: इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भुवनेश्वर कुमार जो कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्हें वापस बुलाया जा सकता है. इन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला खेला था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार अपनी वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं, वह मेहनत रंग ला सकती है. हाल ही में सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 11 विकेट लिए.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को भी इस सीरीज (IND vs BAN) में मौका मिल सकता है जो कमाल का क्रिकेट खेल रहे हैं. अगले साल जनवरी में खेली जाने वाली इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू भी हो सकता है, जिन्हें फैंस टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए बेताब है. आपको बता दें कि तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें मैनेजमेंट स्क्वाड में मौका दे सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ IND vs BAN वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार और अर्जुन तेंदुलकर.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की रोहित की प्लेइंग XI फाइनल, रोहित ने बुमराह समेत गंभीर के जिगरी को किया कुर्बान