IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच का शेड्यूल का एलन हो चुका है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तुरंत बाद टी20 सीरीज का तड़का लगेगा. जिसके लिए इंग्लैंड की टीम अब भारत का दौरा करेगी. 22 जनवरी को पहला मैच टी20 मैच खेला जायेगा जो कोलकाता के ईडन गार्डेन में होना है. दूसरा टी20 चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) 5 टी20 मैच की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव करते दिखेंगे.
वही इस सीरीज में कोच गौतम गंभीर होंगे हालाँकि वीवीएस लक्ष्मण पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज में चुने गये थे लेकिन गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया टूर की वजह से लक्ष्मण को जिम्मेदारी दी गयी थी.
IND vs ENG सीरीज में ईशान-चहल की वापसी!
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में सबसे बड़ा वापसी 2 खिलाड़ियों की होगी जो बेहतरीन फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. पहला नाम ईशान किशन का है ईशान जो टीम इंडिया में जबा भी मौका मिल बेहतरीन पारी खेली है उन्होंने पिछले साल ही सबसे तेज दोहरा शतक ठोककर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन घरेलु क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से BCCI और ईशान के बीच दरार पड़ी और सेंट्रल कांट्रेक्ट भी गंवाना पड़ा. हालाँकि ईशान इसके बाद कई घरेलु टूर्नामेंट खेलते नजर आये और BCCI ने उन्हें इंडिया ए के लिए चयन कर के संकेत भी दे दिए है.
वही युजवेंद्र चहल भी टी20 विश्वकप में आखिरी बार टीम मे शामिल किया गया लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे. इसके बाद उनको कई टी20 सीरीज से बाहर भी रखा गया, चहल स्पेशल वाइट गेंदबाज है उनको इंग्लैंड के खिलाफ लम्बे समय बाद टी20 स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है.
मयंक यादव-शिवम की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में (IND vs ENG) की गेंदबाजी में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. गेंदबाजी यूनिट में अर्शदीप सिंह मुख्य गेंदबाज होंते है. वही बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव चोटिल हो कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर हो गए. लेकिन अब उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है. शिवम दुबे और रियान पराग भी चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनका टीम इंडिया में वापसी हो सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के 17 सदस्यीय भारतीय टीम
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान ), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मुकेश कुमार, विजय वैश्यक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल