IND vs SA: इस साल तो टीम इंडिया का शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ समाप्त होगा, लेकिन आने वाले समय में भारत का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है. इसी में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी.
अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले सात खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
IND vs SA: इन खिलाड़ियों की एंट्री पक्की
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले साल जो टीम इंडिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SA) खेलनी है, उसमें मुंबई इंडियंस के एक या दो नहीं बल्कि सात खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन, कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और नमन धीर भी टीम में नजर आएंगे.
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
टी-20 फॉर्मेट में लगातार कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार चार मैचों की टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी जिसमें भारत ने अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से हराया था. यही वजह है की साउथ अफ्रीका की टीम इस हार का बदला टीम इंडिया से ले सकती है.
आपको बता दें कि अगले साल दिसंबर में इस सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें रोहित शर्मा को बतौर कप्तान देखा जा सकता है. अगर वह किसी कारण शामिल नहीं होते हैं तो शुभमन गिल या फिर जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
साउथ अफ्रीका IND vs SA के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और संजू सैमसन