IND vs ENG: यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, ईशान-जुरेल को मौका, चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, ईशान-जुरेल को मौका, चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: बॉर्डर-गावस्कर की लंबी ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) होना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टी20 सीरीज अपने घर में ही खेलना है. इस सीरीज में भारतीय टीम को इंग्लैंड से कुल 5 टी20 मैच खेलने है. पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में 22 जनवरी को खेला जायेगा.

दूसरा टी20 25 जनवरी को खेला जाना है. ऐसे यह सीरीज 28 को तीसरा 31 को चौथा, पांचवां टी20 2 तारीख को खेला जाएगा. भारत ने अब तक टी20 विश्वकप के बाद केवल गिने चुने मैच ही हारे है लगभग 2 मुकाबले इसके लेकिन सीरीज चाहे घर में हो या विदेश भारत ने सीरीज पर कब्जा ही किया है.

IND vs ENG सीरीज में यशस्वी-ऋतुराज ओपनर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. वैस हर टी20 सीरीज में भारत के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिले है भले ही जीत हासिल की हो. अब ऐसे ने एक बार इंग्लैंड के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल की वापसी एक बार फिर देखने को मिलेगी. लम्बे समय से टेस्ट खेल रहे यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए हर फ़ॉर्मेट खेलता है.

ऐसे में यशस्वी को लम्बे समय तक भारत के टी20 में भी ओपनर है ऐसे बल्लेबाज का टी20 लय हासिल करने के लिए IND vs ENG इस सीरीज में ओपनिंग करते दिख सकते है. वही यशस्वी का साथ ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए ओपनिंग करते दिख सकते है. रुतुराज ल्न्बसे समय से टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें इंडिया ए के लिए चुना गया था. ऐसे में लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर सके है.

ईशान-जुरेल को मौका, चहल की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) में के लिए जिन खिलाड़ी की वापसी चौका सकती है उसमे ईशान किशान का नाम है. ईशान लंबे समय BCCI और उनके बीच दरार देखने को मिल जिसके वजह से वह सेंट्रल कांट्रेक्ट भी गँवा दिया. लेकिन अब उनकी वापसी के संकेत BCCI ने इंडिया ए के लिए चुन कर दिया है. वही विकेटकीपिंग में दूसरे विकल्प में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी युजवेंद्र चहल जिनका नाम लम्बे समय से बाहर है अब उनकी भी वापसी देखने को मिल मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती,

ALSO READ:IND vs AUS: केएल बाहर, सरफराज-प्रसिद्ध को मौका, हर्षित की छुट्टी, गाबा टेस्ट के लिए 11 खिलाडियों के नाम हुए तय!