भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी कराई और लगभग 1 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे, लेकिन टीम इंडिया में वापसी से पहले उन्होंने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. इस दौरान मोहम्मद शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला और अब बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते भी नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान अपने प्रदर्शन से खुद की फिटनेस साबित करने के अलावा शानदार प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. वहीं फैंस उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखना चाहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा कि मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें यहां लाकर हम किसी तरह का रिस्क नही लेना चाहते हैं.
Mohammed Shami और रोहित शर्मा के रिश्ते नहीं हैं सामान्य?
रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न जाने के बीच में रोड़ा उनकी फिटनेस नही है, बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके रिश्ते हैं. खबरों की मानें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के रिश्ते अच्छे नही हैं. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल नही करना चाहता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेंगलुरु में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा था कि मोहम्मद शमी के घुटने में सुजन है और इसी वजह से उन्हें टीम में नही चुना गया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से मोहम्मद शमी काफी गुस्से में थे.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान के बाद एनसीए में उनसे प्रेस कांफ्रेंस के बाद मिले और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें न चुनने को लेकर बयान देने को लेकर आपत्ति जताई. दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच उस दौरान काफी तीखी बहस हुई थी और मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को काफी सुना दिया था.
रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर क्या कहा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि
“दरवाजा पूरी तरह खुला है, लेकिन हम सिर्फ उन पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली टी20 खेलते समय उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है जो निश्चित रूप से टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा बनेगी. हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं. हम उसे ऐसी स्थिति में यहां नहीं लाना चाहते कि वह खेले और फिर उसे चोट लग जाए या कुछ और हो जाए. हम उसके बारे में शत प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहते हैं. क्योंकि बहुत समय हो गया है जब से उसने (अंतरराष्ट्रीय) क्रिकेट नहीं खेला है. हम उस पर यहां आकर टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं डालना चाहते.”
मोहमद शमी लगातार खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईसीसी विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद लगभग 1 साल बाद मैदान पर वापसी करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी ने अपने आप को पूरी तरह से फिट घोषित किया है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेला और 42 ओवर गेंदबाजी किया.
वहीं इसके बाद वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां अब तक वो 8 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे. ऐसे में मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया नही बुलाना चाहता है.