ICC: भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच एडिलेड में गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला था. मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को 140 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी, इस दौरान ट्रेविस हेड ने मोहम्मद सिराज सिराज को कुछ कहा, जिसके जवाब में मोहम्मद सिराज ने भी उन्हें अपशब्द कहे, हालांकि असली मामला क्या था वो अभी तक सामने नहीं आया है.
ट्रेविस हेड ने इस मामले में कहा था कि उन्होंने मोहम्मद सिराज के गेंद की तारीफ़ की थी, तो मोहम्मद सिराज ने कहा था कि उसने आउट होने के बाद मुझे गाली दिया था. अब ICC ने इस मामले में दोनों को सजा सुनाई है.
मोहम्मद सिराज पर सख्त ICC तो ट्रेविस हेड के साथ बरती नरमी
ICC ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों को सजा दिया है और दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए मैच फीस में 20 प्रतिशत की कटौती की है, तो 1 डिमेरिट पॉइंट्स दिया है, वहीं ट्रेविस हेड को सिर्फ 1 डिमेरिट पॉइंट्स दिया गया है.
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का दोषी पाया गया था. यह धारा ऐसे मामलों में काम करती है जहां पर भाषा, प्रतिक्रिया या इशारे के जरिए किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के उकसाया जाता है.
ICC आचार संहिता की धारा 2.13 के तहत मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को मैच रेफरी रंजन मदुगले ने सजा सुनाई और दोनों ने बिना किसी आपत्ति के इसे स्वीकार कर लिया, इसिलए इस मामले में किसी सुनवाई की जरूरत नही पड़ी.
बैन से कितना दूर हैं मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की पिछले 2 सालों में ये पहली गलती थी, इसीलिए दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट्स दिया गया है. अगर 1 साल में किसी खिलाड़ी के 4 डिमेरिट पॉइंट्स होते हैं, तो उसे 1 टेस्ट मैच या फिर 2 वनडे या 2 टी20 मैचों से बैन कर दिया जाता है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की ये पहली गलती है, इसीलिए इन पर बैन नही लगाया गया है.
हालांकि अगर आगे भी ये इस गलती को दोहराते हैं और 1 साल के अंदर 4 डिमेरिट पॉइंट्स इकट्ठा कर लेते हैं, तो दोनों को 1 टेस्ट मैच या फिर 2 वनडे या 2 टी20 मैचों से बैन किया जा सकता है.