भारतीय टीम (Team India) अभी इंग्लैंड दौरे पर है, इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) से पहले भारतीय टीम के लिए अंतिम वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज को टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी की तरह लेगी. ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया उन्ही 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में होगी. आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सम्भावित टीम.
रोहित शर्मा होंगे कप्तान, लंबे समय बाद शमी और बुमराह की Team India में वापसी
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में होगी, क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा के साथ ही उतरना चाहेगी, इस बात की पुष्टि काफी पहले जय शाह भी कर चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय है.
इसके अलावा लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दुरी बनाए चल रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है, ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, एक तरफ जहां मोहम्मद शमी चोट की वजह से दूर हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ आराम लिया था.
6 आलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, उन्होंने आलराउंडर्स खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने का फैसला किया है और यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में आलराउंडर्स खिलाड़ियों की टीम इंडिया में भरमार देखने को मिल सकती है.
हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, तो वहीं रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को भी टीम इंडिया की वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.