Rohit Sharma Team India Captain

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सिर्फ 180 रनों पर आलआउट हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड (Travis Head) की शतक की बदौलत 337 रन बनाए और भारत को पहली ही पारी में 157 रनों की बढ़त दे दी, जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 175 रनों पर आलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य मिला.

भारत द्वारा मिले 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने आसानी से ये मैच अपने नाम किया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने की मांग चल रही है, क्योंकि रोहित शर्मा न कप्तानी और न ही बल्ले से कुछ खास कर सके हैं.

Rohit Sharma होंगे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस टेस्ट मैच में बेहद निराश किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी इस दूसरे टेस्ट मैच में बेहद खराब रही. वहीं बल्ले से भी रोहित शर्मा कुछ खास नही कर सके थे. रोहित शर्मा ने पहली पारी में जहां 3 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले थे. रोहित शर्मा का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा, दोनों ही पारियों में वो कुछ खास नही के सके. वहीं उन्होंने 2 कैच भी टपकाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहद खराब कप्तानी का भी परिचय दिया, गेंदबाजों की मददगार पिच पर उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, वहीं जसप्रीत बुमराह का प्रयोग उन्होंने पुरे मैच में सही से नही किया, जिस दौरान भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की जरूरत थी, उस दौरान वो मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा से गेंदबाजी कराते रहे. वहीं उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को बाहर करके उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका देकर पहले ही एक ब्लंडर कर रखा था.

Rohit Sharma की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की उठी मांग

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी और शानदार कप्तानी करते हुए भारत को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दिलाई थी. ऐसे में जब भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में हार मिली है, तो भारतीय टीम का जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की मांग तेज हो गई है.

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में शानदार कप्तानी की थी, वहीं अगर रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो ध्रुव जुरेल को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफी दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

ALSO READ: एडिलेड टेस्ट हारने के बाद भी WTC FINAL खेल सकती है टीम इंडिया, फाइनल पहुंचने के लिए रोहित शर्मा की टीम के पास हैं ये 3 विकल्प