WTC 2025: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, जिसके लिए अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से उन पर उल्टा पड़ गया क्योंकि अगले साल जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, उसके लिहाजे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज काफी ज्यादा अहम थी.
अगर भारत ने पांच में से चार मैच में जीत हासिल की तभी जाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025) का टिकट कट सकता है. यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट से बाहर रखा जाएगा.
WTC 2025: ये 5 खिलाड़ी रहेंगे बाहर
हम जिन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उसमें सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरण शामिल है. इन खिलाड़ियों को भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली हो लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025) से इनका पत्ता कटना तय है.
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी जो बचे टेस्ट मुकाबले हैं, उसमें भी इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि मोहम्मद शमी की वापसी के बाद हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है.
वहीं निजी कारणों से पहले टेस्ट में शामिल नहीं हुए रोहित शर्मा की वापसी के बाद अभिमन्यु ईश्वरण का बाहर होना पूरी तरह से तय है. इसके अलावा सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन के लिए भी ऐसी ही स्थिति बनती नजर आ रही है.
WTC 2025 फाइनल के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर.