कैनबरा में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और प्रधानमंत्री 11 के बीच खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में बारिश ने बड़ा असर डाला। पहला दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि दूसरे दिन भी खेल प्रभावित हुआ। इस कारण मुकाबला 46-46 ओवर का किया गया। अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। यशस्वी ने 45 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए कुछ खास सफल नहीं रहा।
पिंक बॉल से फ्लॉप हुए Rohit Sharma
पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। चार्ली एंडरसन की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ओलिवर डेविस के हाथों में जा पहुंची। ओलिवर ने यह कैच बेहद आसानी से लपका।
गौरतलब है कि रोहित (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ एक बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने मात्र 4 रन बनाए थे। अभ्यास मैच के इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में रोहित ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में उतर सकते हैं।
Rohit Sharma का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट रिकॉर्ड औसत रहा है। उन्होंने यहां अब तक 7 टेस्ट मैचों में 14 पारियों में 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 63 रन रहा है।
पर्थ में पारिवारिक कारणों से पहला टेस्ट न खेल पाने के बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार ओपनिंग साझेदारी निभाई थी। दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं या फिर ओपनिंग में वापसी करते हैं।