WTC Points Table: साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने सभी को चौंकाते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) की रेस में अपनी जगह और मजबूत कर दी है. साउथ अफ्रीका ने अपने घर पर श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 233 रनों से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. साउथ अफ्रीका की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
साउथ अफ्रीका की टीम को इस जीत के वजह से 3 स्थानों का फायदा हुआ है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाकी टीम (Australia Cricket Team) को 1 और श्रीलंका की टीम को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. हालांकि साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को फायदा हुआ है और टीम इंडिया (Team India) अभी भी नंबर 1 पर मौजूद है.
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कैसा है WTC Points Table
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो मौजूदा समय में भारतीय टीम अब तक खेले गये 15 मैचों में 9 में जीत और 5 हार एवं 1 जीत की वजह से 110 पॉइंट्स और 61.11 की पीसीटी के साथ नंबर 1 पर मौजूद है. वहीं श्रीलंका को मात देने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है.
साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में खेले गये 9 मैचों में 5 में जीत और 3 में हार एवं 1 ड्रा की वजह से 64 पॉइंट्स और 59.26 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की जीत से 1 स्थान का नुकसान हुआ है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 57.69 की पीसीटी के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
इन 2 टीमों के बीच खेला जा सकता है WTC Final
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर नजर डालें तो मौजूदा समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल होता नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल करना होगा, लेकिन अगर टीम इंडिया ऐसा करने में असफल रहती है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 2 मैचों में और शिकस्त देना होगा और उसके बाद बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो साउथ अफ्रीकन टीम को 3 मैच और खेलने हैं, ये सभी 3 मैच साउथ अफ्रीका अपने घर पर ही खेलने वाली है. साउथ अफ्रीकन टीम को 1 मैच श्रीलंका और 2 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, अगर साउथ अफ्रीका की टीम ये सभी मैच जीतने में सफल रही तो उसका फाइनल खेलना पक्का है.