IND vs ENG TEAM INDIA

IND vs ENG: मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है जिसके बाद 2025 के फरवरी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेना है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही मैनेजमेंट इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज इसलिए खास है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले होने वाली है जिस वजह से सभी खिलाड़ी इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम मे अपनी टिकट कटाने की कोशिश में रहेंगे. माना जा रहा है कि मैनेजमेंट इस सीरीज (IND vs ENG) में कई उन खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया.

IND vs ENG:IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, तनुष कोटियान, पृथ्वी शॉ और मानव सुथर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के अंदर यह क्षमता कूट-कूट कर भरी है कि अगर यह एक बार फॉर्म में आ जाए तो टीम इंडिया को किसी भी परिस्थिति में जीता सकते हैं. इसके बावजूद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में इन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया और उनके पास टेस्ट के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट में भी कप्तानी करने का अनुभव है. यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 2025 के फरवरी में होने वाले ओडीआई सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है.

माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनेजमेंट कई खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगी जो कई मौके पर भारत की जर्सी में धमाल मचा चुके थे.

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप कप्तान) और विकेटकीपर, मानव सुथर, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: 27 साल की इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर सरेआम लुटाया प्यार