IND vs AUS: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही हैं. पर्थ में इसका पहला मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बना ली है. यह मुकाबला जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया जहां टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को पहली बार हराया है.
इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि एडीलेड में जो दूसरा टेस्ट मैच होने वाला है उसमें टीम में काफी बदलाव होंगे और यह संभव है की बुमराह से कप्तानी ली जा सकते हैं क्योंकि पहले मैच का हिस्सा नहीं रहे रोहित शर्मा इस मैच में शामिल हो सकते हैं.
IND vs AUS: रोहित शर्मा की होगी वापसी
माना जा रहा है कि ऐडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं क्योंकि इससे पहले हुए मुकाबले में निजी कारणों के चलते वह टीम में शामिल नहीं हो पाए थे जिनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनिंग की थी जहां रोहित शर्मा की वापसी के बाद बुमराह से कप्तानी लेने के साथ ही साथ केएल राहुल से ओपनिंग की जिम्मेदारी भी ली जा सकती है.
वही प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए शुभमन गिल भी इस मैच से वापसी कर सकते हैं. पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) के दौरान गिल को अंगूठे में चोट लग गई थी जिस कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. वही ऑलराउंडर जडेजा की भी टीम में वापसी संभव मानी जा रही है. इससे पहले हुए मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं जिस वजह से जडेजा को दूसरे टेस्ट में लाया जाएगा.
दूसरे टेस्ट IND vs AUS के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेईंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा मोहम्मद सिराज.