भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली है, जिसमे टीम इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की थी. अब इन दोनों देशों के बीच अगली सीरीज नवंबर और दिसंबर में खेली जानी है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, उन्होंने आलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किया है. यही वजह है कि चाहे टी20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट टीम इंडिया नंबर 9 तक बल्लेबाजी करती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है, आइए नजर डालते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ही एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी जहां अपने चोट की वजह से लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं बीसीसीआई ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर रखा है, इसके पीछे ईशान किशन का घरेलू टूर्नामेंट न खेलना वजह रहा है.
वहीं विश्व कप 2027 की तैयारियों की वजह से भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आयेंगे, वहीं ऋषभ पंत काफी लंबे समय से वनडे फ़ॉर्मेट से दूर हैं उनकी भी वापसी हो सकती है.
इन 5 आलराउंडर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस दौरे पर कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में 5 आलराउंडर्स को मौका दे सकती है, जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ ही साथ गेंदबाजी भी मजबूत हो सके. गौतम गंभीर हमेशा से ही आलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.