Harshit Rana Team India Press Confrenss

Harshit Rana: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया ने 218 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रनों पर आलआउट हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में 104 रनों पर आलआउट कर दिया.

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान 5 विकेट झटका तो वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 3 विकेट लेकर अपने कप्तान का भरपूर साथ दिया. वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को 2 विकेट मिले. टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा ने मैच के दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया, उन्होंने इस दौरान जो कुछ कहा औए जानते हैं.

Harshit Rana ने बताया टीम इंडिया ने कैसे पलटा मैच

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) को गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया. हर्षित राणा ने कोच गौतम गंभीर को निराश नही किया, उन्होंने डेब्यू मैच की पहली ही पारी में 3 विकेट झटके. दूसरे दिन भारतीय टीम 218 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है. हर्षित राणा ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि

“जस्सी भाई ने शुरुआत में तीन विकेट चटका कर मेरा काम थोड़ा आसान कर दिया. यह कई बार होता है कि वह एक छोर से दबाव बनाते है और दूसरे छोर से अन्य गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहते हैं.”

हर्षित राणा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

“मैंने यह समझने के लिए मोर्ने मोर्कल के साथ भी काम किया है कि यहां किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. मैं बस टीम की योजना पर कायम था.”

जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ करते हुए हर्षित राणा ने कहा कि

“जब जस्सी भाई ऐसा करते हैं तो पूरा माहौल उत्साहित हो जाता है, इसलिए जब मैं गेंदबाजी करने आया, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और मैं कुछ और विकेट लेने के बारे में सोच रहा था, क्योंकि उन्हें जल्दी आउट करना हमारे लिए फायदेमंद होगा.”

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने विराट कोहली को भी अपने सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि

“अनुभवी खिलाड़ियों से सुझाव लेना वास्तव में मददगार है. विराट भाई बताते रहते हैं कि गेंदबाजी करते समय क्या करना है, गेंद को कहा टप्पा खिलाना है और कहां नहीं. इसलिए, आपको उनकी बातों से आत्मविश्वास मिलता है.”

मिचेल स्टार्क के साथ हुई स्लेजिंग पर Harshit Rana ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा (Harshit Rana) के बीच आज दूसरे दिन के पहले सेशन में थोड़ी बातचीत होते हुए देखा गया. इसके बाद ऐसा लगा कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. इस बात का खुलासा करते हुए हर्षित राणा ने कहा कि

“वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त है क्योंकि हम आईपीएल में एक साथ खेलते हैं. मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. ये सब बातचीत तो होती रहेगी, यह बस कुछ शब्दों का आदान प्रदान था.”

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 6 6 ….श्रेयस अय्यर ने 58 गेंद में 130 रन ठोक उड़ाया गर्दा, अर्जुन तेंदुलकर की जमकर की पिटाई