इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच से ही रोहित शर्मा बाहर हो गए है. उनकी जगह भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौपा गया है. इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त पप्रदर्शन किया है. भारत के नए कप्तान बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया . इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले पारी में फ्लॉप नजर आई और  150 रन पर आउट हो गये. जवाब में भारतीय टीम तेज गेंदबाजो ने ऑस्ट्रेलिया का इससे भी बुरा हाल किया और महज 104 रन पर कंगारू टीम को ऑलआउट कर दिया .

रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी देने से पहले यह सवाल था क्या उन पर वर्कलोड बढ़ जाने से प्रदर्शन पर असर हो सकता है. लेकिन बुमराह ने पहले मैच में ही साबित कर दिया वह कप्तानी के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. उनकी बेहतरीन कप्तानी में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन किया और अकेले 5 विकेट झटके. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है.  WTC 2025 का फाइनल ही रोहित शर्मा और कुछ सीनियर खिलाड़ी का टीम से हटना तय हो चुका है. ऐसे में रोहित को बस WTC फाइनल तक कप्तान देखा जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए बदला कप्तान

WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. इस सीरीज के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी को टीम से छुट्टी हो सकती है. रोहित की उम्र अब ज्यादा हो चुकी है. भारत को WTC फाइनल के बाद अगले साल में इंग्लैंड की धरती 5 टेस्ट मैच खेलने है. इस सीरीज में बड़े बदलाव के साथ ही कप्तान बदले जायेंगे.

इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाया जा सकता है. वह टीम के बेहतरीन लीडर साबित हो सकते है. भारत को अलग मुकाम पर ले जा सकते है. साथ में ही भारतीय टीम के नए उपकप्तान ऋषभ पंत को हाथो में जा सकती है. भारतीय टीम को 2 युवा कप्तान भी मिल सकते है.

ALSO READ:IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने कैसे पलटा खेल? हर्षित राणा ने किया खुलासा, कहा ये विदेशी कर रहा टीम इंडिया की मदद