WTC FINAL IND vs AUS

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के लिए WTC Final 2025 में जाने की राह बड़ी मुश्किल हो गई थी। जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के ऊपर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन का दबाव था। ऐसे में अब पर्थ टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना लगभग पक्का हो जाएगा।

WTC Final 2025 की रेस में मजबूत हुई टीम इंडिया

घरेलू मैदान पर जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से शर्मनाक हार मिली तो उसके बाद WTC Final 2025 की रेस में भारत का दावा कमजोर हो गया। जिसके कारण ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे नंबर पर आ गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर चली गई थी।

अब अगर टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की तो पॉइंट्स टेबल का समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा। इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर तो वहीं भारत पहले स्थान पर चला जाएगा। इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीत आसान हो जाएगी।

सिडनी और मेलबर्न में तो पहले भी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज किया हुआ है। टीम इंडिया अब इस सीरीज में आसानी से 4-1 की जीत दर्ज कर सकती है। इस अंतर से सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया को WTC Final 2025 में डायरेक्ट इंट्री मिलेगी।

भारतीय टीम के पास है सीरीज जीतने का गोल्डन मौका

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की टीम के लिए पहले 2 मैच ही मुश्किल रहने वाले थे। ऐसे में अगर टीम इंडिया ने पहले 2 टेस्ट मैच में से पर्थ में जीत लिया तो फिर पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में ही नजर आएगी। जिसके कारण टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद आसानी से सीरीज भी अपने नाम कर सकती है।

सिडनी, ब्रिस्बेन और मेलबर्न के मैदान पर मौजूदा भारतीय टीम ज्यादा आत्मविश्वास के साथ खेल सकती है। पिछले दौरे पर भी टीम इंडिया ने इन 3 मैदानों पर ही कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इंडिया से ज्यादा दबाव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नजर आएंगे।

ALSO  READ: 6,6,6,6,6,6,6,6…. स्मृति मंधाना की कप्तानी में महिला टीम ने रचा इतिहास, वनडे को बना डाला टी20 जड़ दिए 445 रन