भारत अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां में जुटा हुआ है. लेकिन साथ में अब भारत की निगाहें ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी है जिसकी तैयारियों में पाकिस्तान जुटा हुआ है. इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फ़ॉर्मेट में होना है. भारत को अंतिम वनडे सीरीज में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था.
अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले भारत के पास आखिरी के 3 वनडे मैच बचे हुए जिसमे अपनी तैयारीं भारतीय टीम पूरी करेगी. भारत को यह आखिरी 3 वनडे मैच इंग्लैंड से खेलने है. जिसके लिए इंग्लैंड भारत का दौरा करेगी. यह मुकाबला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद खेला जायेगा.
रोहित-विराट-बुमराह की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे सीरीज का पहला मैच टी20 सीरीज के बाद खेला जाएगा. टी20 सीरीज में 5 टी20 मैच खेले जाने है. वही वनडे सीरीज में 3 मैच जो पहला मैच 6, 9 और 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के उन खिलाड़ी को मौका दिया जायेगा जो ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना हो. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल को भी मौका मिलेगा. विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना जा सकता है.
तिलक-श्रेयस अय्यर को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक नाम को एंट्री दी जा सकती है तिलक वर्मा जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है साउथ अफ्रीका सीरीज में वह बाए हाथ के बल्लेबाज है जो मिडिल आर्डर में खेल सकते है. इस सीरीज में रणजी में शतक, दोहरा शतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर की लम्बे समय बाद वनडे में वापसी हो सकती है. BCCI ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है. उनका साथ अर्शदीप सिंह भी देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप