भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद होना है. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है इसके ठीक बाद इंग्लैंड से 5 टी20 मैच होना है. हाल ही में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका को रौंदा है. टी20 में युवा खिलाड़ियों ने झंडा गाड़ दिए है. लेकिन अब बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के बाद टी20 सीरीज में एक बार फिर मुख्य खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. गौतम गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है.
पंत को आराम, संजू-ईशान को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी से शुरू होगा. जो 22 जनवरी, 25, 28, 31 और 2 फरवरी को आखिरी मैच खेला जायेगा. इस सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया जायेगा. पंत ने एक्सीडेंट के बाद जबसे वापसी की है. वह लगतार हर फ़ॉर्मेट खेले है अब इस सीरीज उनको आराम दिया जा सकता है. वही संजू सैमसन का प्रदर्शन देख टी20 में अपना जगह पक्का कर चुके है . संजू एक बार फिर टी के लिए ओपनिंग करनते नजर आयेंगे. हालाँकि अभिषेक शर्मा की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह यशस्वी को मौका दिया जा सकता है. यशस्वी भारत के सभी फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी है. उनका टी20 में वापसी हो सकती है.
दुबे-रियान पराग की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन करने वाले खिलाड़ी चोटिल हो गये थे जिसकी वजह उनका चयन नहीं हुआ था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी वापसी को तैयार है. जिसमे शिवम दुबे है. उनकी वापसी भी इस सीरीज में हो सकती है. रियान पराग भी चोट की वजह से परेशान थे जिसके बाद उनका टीम में वापसी तय है. भारतीय टीम के राधानी एक्सप्रेस मयंक यादव भी फिट हो कर टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर आराम दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह गेंदबाजी को लीड करते नजर आयेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती