Virat Kohli retire

ऑस्ट्रेलिया में कल से BGT Series 2024 की शुरूआत पर्थ के मैदान पर होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पर्थ टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं। उससे ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फैंस का हवा टाइट कर दी है। खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इस पोस्ट से फैंस को संन्यास जैसा अहसास होने लगा था।

BGT Series 2024 से पहले छाया Virat Kohli का पोस्ट

पर्थ टेस्ट मैच की शुरूआत 22 नवंबर से होनी है। जिसके साथ ही BGT Series 2024 की शुरूआत भी होने वाली है। इस टेस्ट मैच में शानदार वापसी करने के लिए किंग विराट कोहली जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ब्रांड को प्रमोट किया। दरअसल जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, तो उन्होंने सफेद बैकग्राउंड पर टेक्स्ट लिखकर पोस्ट किया था।

इस बार भी कुछ ही देखने को मिला, जिसके कारण फैंस को लगा कि BGT Series 2024 सीरीज से पहले कोहली संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। वहीं कुछ फैंस को लगा कि अनुष्का शर्मा के साथ उनका रिश्ता खराब हो गया है। हालांकि इसमें से कुछ भी ऐसा नहीं था। पिछले कुछ महीने से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली का टेस्ट करियर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है।

पोस्ट में कुछ ऐसा बोले विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BGT Series 2024 से पहले पोस्ट में कहा कि

 ” जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो नजर आता है कि हम हमेशा औरों से थोड़े अलग रहे हैं. हम ऐसे बॉक्स में कभी फिट नहीं हुए, जिसमें हमें फिट करने की कोशिश की गई. दो मिसफिट एक दूसरे के प्रति बस आकर्षित हो गए. समय के साथ हम बदलते रहे, लेकिन हमेशा अपने तरीके से काम किया.”

उन्होंने आगे कहा कि-

” कुछ लोगों ने हमें पागल कहा, जबकि कई लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी परवाह नहीं थी. दस साल का उतार-चढ़ाव और यहां तक कि कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं पाई. अगर किसी ने हमें अलग होने का एहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत. यहां दस साल अपने तरीके से काम करने के लिए The Wrogn Way. अगले दस साल तक सही पुरुषों के लिए Wrogn.”

गौरतलब है कि विराट कोहली Wrogn नाम के कपड़े के ब्रांड के मालिक हैं, तो हो सकता है कि उन्होंने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए ये पोस्ट डाला है, हालांकि उनके संन्यास को लेकर कोई खबर नहीं है, इस पोस्ट के बाद जरुर इस चर्चा ने जोर पकड़ रखा है.

ALSO READ: IND vs AUS: मैच से 1 दिन पहले Team India में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने चुपके से सबसे धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में करायी एंट्री