IND vs AUS: मैच से 1 दिन पहले Team India में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने चुपके से सबसे धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में करायी एंट्री
IND vs AUS: मैच से 1 दिन पहले Team India में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने चुपके से सबसे धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में करायी एंट्री

BGT Series 2024 से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। सीरीज शुरू होने से पहले ही Team India में बहुत बड़ा बदलाव हो गया है। बीसीसीआई ने अब मजबूरी में इस मैच विनर खिलाड़ी को पर्थ टेस्ट मैच से पहले मौका दिया है। इस खिलाड़ी ने चोटिल बांए हाथ के तेज गेंदबाज को अब भारतीय टीम में रिप्लेस कर दिया है।

Team India में हुआ बहुत बड़ा बदलाव

पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले Team India में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रिजर्व टीम में मौजूद बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए। जिसके कारण ही अब उन्हें वापस भारत भेज दिया गया है। वहीं उनकी जगह अब टीम में एक और बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को शामिल कर लिया गया है।

दयाल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गए थे। हालांकि उस सीरीज में उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं दिया था। BGT Series 2024 में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि अभ्यास में टीम का मिचेल स्टार्क के खिलाफ खेलने की तैयारी मिल सके। जिसके कारण ही यश दयाल का रोल बेहद अहम हो गया है।

एनसीए में फिटनेस पर काम करेंगे खलील अहमद

चोटिल होने के कारण अब खलील अहमद भारत वापस में लौट गए हैं। फिलहाल वो अब एनसीए में कुछ समय बिताने वाले हैं। जहाँ पर वो दोबारा फिट होने का पूरा प्रयास करेंगे। जिससे वो आगे जाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सके। खलील को हालांकि आईपीएल ऑक्शन से पहले खुद को साबित करने का मौका नहीं मिलेगा।

वहीं यश दयाल Team India को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के लिए मदद करने वाले हैं। हालांकि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 5 करोड़ में रिटेन किया हुआ है। जिसके कारण ही उन्हें अब मेगा ऑक्शन के बार में सोचना नहीं पड़ेगा।

अब कुछ ऐसी नजर आ रही है Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।

ALSO READ:IND vs AUS: जडेजा, अश्विन या सुदंर, किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका? जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI इस नाम पर लगी मोहर