पाकिस्तान की टीम ने जब साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भारत के खिलाफ जीता तो उसके बाद उसे आईसीसी ने बंद कर दिया था। जिसे अब वापस लाया गया है, जिसके कारण ही अब पाकिस्तान ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन कर रहा है। जहाँ पर बीसीसीआई नियमित कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए है टीम इंडिया तैयार
टी20 विश्व कप 2024 में जब भारतीय टीम ने जीत दर्ज की तो कप्तान रोहित शर्मा का कद बहुत ज्यादा बढ़ गया। अचानक उन्हें कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बराबरी पर ला दिया गया था। जिसके बाद जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली तो भरोसा डगमगा गया। वहीं उसके बाद जब घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली तो वो भरोसा पूरी तरह से खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।
जिसके कारण ही बीसीसीआई के अंदर भी चर्चा शुरू हो गई है, कि अब ICC Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया जाना चाहिए। रोहित शर्मा के कप्तानी का पूरा भविष्य अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज पर टिका हुआ है। अगर उस सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो रोहित शर्मा का हटाया जाना बिल्कुल पक्का नजर आ रहा है।
हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा के आराम लेने पर ही हार्दिक पंड्या को 3 वनडे मैच में कप्तानी मिली हुई है। जहाँ पर उन्होंने 2 मैच में जीत भी दर्ज की हुई है। हार्दिक पंड्या के पास आईपीएल में भी 3 सीजन कप्तानी करने का अनुभव है। जिसमें से 2 बार उन्होंने फाइनल में भी जगह बनाई हुई है।
ICC Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया यूएई के मैदान पर अपना मुकाबला खेल सकती है। जहाँ पर हार्दिक पंड्या का बतौर खिलाड़ी कद भी अपने आप बढ़ जाता है। वहीं रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बतौर बल्लेबाज फेल होते हैं, तो उनपर संन्याल लेने का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।