भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम इस सीरीज की तैयारियों में लग गई है. भारत को हर हाल में ये सीरीज 4-1 से अपने नाम करनी तभी टीम इंडिया (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
भारतीय टीम (Team India) ने टीम में 4 बदलाव किए हैं, टीम इंडिया में 4 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. ये 4 खिलाड़ी वही हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ए के लिए खेले थे. बीसीसीआई (BCCI) ने इन 4 खिलाड़ियों में 1 बल्लेबाज और 3 गेंदबाजों को जगह दी है.
इन 4 खिलाड़ियों को Team India में जोड़ा गया
भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज सरफराज खान, शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली के चोटिल होने की खबर आई थी. इनमे शुभमन गिल की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा रहे देवदत पड्डीकल को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है.
वहीं टीम में 3 तेज गेंदबाजों को भी जोड़ा गया है. इनमे भारतीय ए टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, मुकेश कुमार और खलील अहमद का नाम शामिल है. इस बात की पुष्टि खुद समाचार एजेंसी पीटीआई ने की है.
देवदत पड्डीकल का खेलना तय है
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज देवदत पड्डीकल को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उनके शुभमन गिल के जगह पर खेलने की पूरी सम्भावना है. देवदत्त पड्डीकल की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम इंडिया ए में मौका दिया गया था, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गये 2 मैचों की 4 पारियों में क्रमश: 36, 88, 26 और 1 रनों की पारी खेली थी.
हालांकि उन्होंने नेट्स में जसप्रीत बुमराह को काफी अच्छे से खेला था, जिसे ध्यान में रखकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है. देवदत्त पड्डीकल की बल्लेबाजी से कोच गौतम गंभीर काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए. खबरों की मानें तो देवदत्त पड्डी कल का पहले टेस्ट मैच में खेलना तय है, वो शुभमन गिल की जगह खेलते हुए नजर आयेंगे.
देवदत्त पड्डीकल ने अब तक भारत (Team India) के लिए सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था, इस मैच में उन्हें 1 पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और इस दौरान उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें नंबर 3 पर खेलने को मौका मिल सकता है.
इन 3 गेंदबाजों को भी गौतम गंभीर ने रोका
भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने देवदत्त पड्डीकल के अलावा 3 तेज गेंदबाजों को भी रोकने का फैसला किया है. इनमे मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद का नाम शामिल है. खलील अहमद ने अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नही किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके डेब्यू की सम्भावना बेहद कम है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मिचेल स्टार्क का सामना करने की प्लानिंग से ऑस्ट्रेलिया में रोका है, क्योंकि वो भी मिचेल स्टार्क की तरह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं.
वहीं मुकेश कुमार ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में हमेशा प्रभावित किया है. मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने में असफल रहे थे. वहीं नवदीप सैनी की बात करें तो उन्होंने मैच सिम्युलेशन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं गौतम गंभीर के वो पसंदीदा गेदबाज हैं, तो हो सकता है उन्हें खेलने का भी मौका मिले, क्योंकि उनके कहने पर ही नवदीप सैनी ने हरियाणा छोड़कर दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया था.