Aiden Markram Post match IND vs SA

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके अंतिम मैच को 135 रनों से जीतने के साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने ये सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की इस जीत में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) का सबसे बड़ा योगदान रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 18 गेंदों में 36 और उसके बाद संजू सैमसन के 109 एवं तिलक वर्मा के 120 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) मात्र 148 रनों पर आलआउट हो गई और ये मैच भारतीय टीम ने 135 रनों से जीतने के साथ ही सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा जमा लिया.

भारतीय टीम से मिली शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं.

Aiden Markram ने भारत के तारीफों के बांधे पूल

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने 1-3 से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो खेल के तीनों पहलुओं में पूरी तरह मात खाई, भारत को श्रेय देना होगा, बल्ले और गेंद से उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और हमारे लिए वापसी करना मुश्किल हो गया.”

अतिरिक्त रन खर्च करने पर एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपनी टीम को फटकार लगाई, इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को हार का जिम्मेदार मानते हुए कहा कि

“इसके बारे में बात करना बेहद जरूरी है. आज के समय में आप सिर्फ स्टंप्स पर गेंदबाजी नही कर सकते हैं, आपको वाइड लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत है और आपको कुछ योजनाओं के साथ आने की जरूरत है. एक या दो हम चूक सकते हैं, लेकिन यह इस टीम के विकास का हिस्सा है, शायद 15 वाइड नहीं, सिर्फ दो या तीन और लंबे समय में जब हम 2026 तक का निर्माण करेंगे, तो हमें उम्मीद है कि हम इसे सही कर लेंगे.”

Aiden Markram ने मार्को यांन्सेन के तारीफों के बांधे पूल

आगे की सीरीज के बारे में बात करते हुए साउथ अफ्रीकन कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि

“यह व्यस्त है. एक टीम के रूप में हमारे पास एक अच्छा प्रतिबिंब होगा, एक सफेद गेंद वाली टीम के रूप में हमारे पास कुछ समय है, हम कुछ काम में फंस जाते हैं और अंततः बेहतर कौशल और बेहतर निष्पादन के साथ बेहतर खिलाड़ी वापस आते हैं. यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर है कि वे कहां जाना चाहते हैं और कहां निवेश करना चाहते हैं.”

वहीं इस सीरीज के सकारात्मक पहलुओं पर बात करते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि

“मार्को यांन्सेन इस श्रृंखला में अविश्वसनीय थे, गेराल्ड कोएत्ज़ी भी, हाईवेल्ड में यह आसान नहीं है. उन्होंने कभी हार नही मानी, उन्होंने जिस तरह से टुकड़ो में प्रदर्शन किया उनसे हमे ये सिखने की जरूरत है और एक टीम के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है.”

ALSO READ: IND vs SA: “मै इस दुनिया में दो लोग का धन्यवाद करूंगा भगवान और सूर्या का’,तिलक वर्मा ने प्लेयर ऑफ मैच और सीरीज लेते दिया बयान