IND vs SA: "मै इस दुनिया में दो लोग का धन्यवाद करूंगा भगवान का और सूर्या का, 47 गेंद में 120 रन ठोक प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए बोले तिलक वर्मा
IND vs SA: "मै इस दुनिया में दो लोग का धन्यवाद करूंगा भगवान का और सूर्या का, 47 गेंद में 120 रन ठोक प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए बोले तिलक वर्मा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया है. लगातार टॉस हारने के बाद इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता. और सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतते पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज 2-1  से भारत आगे थी. और अंतिम मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया.

भारतीय टीम ने अंतिम मैच में सारे रिकॉर्ड हो तोड़ दिए. इस  मैच में 2 खिलाड़ी ने शतक ठोका. ऐसा पहले बार हुआ टी20 में एक पारी में दो शतक लगा हो. भारतीय टीम अंतिम मैच जबरदस्त तरीके से जीत लिया है. भारत ने 283 रन का लक्ष्य दिया. वही साउथ अफ्रीका की टीम महज 148 पर आउट हो गयी और भारत इस मुकाबले के साथ सीरीज भी जीत लिया. वही तिलक वर्मा ने प्लेयर ऑफ मैच और सीरीज एक साथ दोनों अवार्ड जीत लिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने ठोका शतक, दिया ये बयान

तिलक वर्मा ने नंबर 3 पर खेलते हुए शतक ठोका और उन्होंने इसका श्रेय भगवान और कप्तान को दिया और कहा कि,

(आज शतक पर) पिछले साल जब मैं खेला था तो मैं यहां पहली ही गेंद पर आउट हो गया था. यह टीम के लिए (श्रृंखला के संदर्भ में) एक महत्वपूर्ण पारी थी. मैं बस अपना आकार बनाए रखना चाहता था और खुद को वापस रखना चाहता था, और अपने मूल सिद्धांतों पर कायम रहना चाहता था. मैं शांत था और बस बुनियादी बातों का पालन करने की कोशिश कर रहा था. यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो शतक बनाऊंगा – वह भी दक्षिण अफ्रीका में, और मैं (अपनी भावनाएं) व्यक्त नहीं कर सकता.

मैं भगवान और अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं. (उनके जश्न पर) मैं पिछले कुछ महीनों से घायल था, और मैं बस अपनी प्रक्रियाओं पर विश्वास कर रहा था और जब मैंने अपना शतक पूरा किया, तो मैंने बस भगवान की ओर इशारा किया. 

ALSO READ:Jasprit Bumrah के दुश्मन बन गए हैं हेड कोच गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद हमेशा के लिए छीन लेंगे कप्तानी