IND vs SA SERIES WIN

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 36 और तिलक वर्मा (Tilak Varma) एवं संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाया.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को इस मैच में जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम मात्र 18.2 ओवर में 143 रन ही बना सकी और 135 रनों से ये मैच गंवा बैठी.

IND vs SA: पहली बार किसी टीम के 2 बल्लेबाजों ने एक ही टी20 में लगाया 2 शतक

भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने किया. अभिषेक शर्मा और संजू ने भारत को काफी तेज शुरुआत दिया, लेकिन इसी बीच लुथो सिपाम्ला की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अभिषेक शर्मा गलती कर बैठे और सिर्फ 36 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया. इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के भी जड़े.

इसके बाद संजू सैमसन का साथ देने के लिए तिलक वर्मा मैदान पर उतरे. इस दौरान साउथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट नही कर सका. संजू सैमसन ने आज इस टी20 सीरीज का दूसरा शतक जड़ा उन्होंने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली.

वहीं दूसरे बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी आज इस सीरीज का अपना लगातार दूसरा शतक जड़ दिया. तिलक वर्मा ने आज 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली. इन दोनों की बदौलत ही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाई

भारत (IND vs SA) द्वारा दिए गये विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत आज बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह ने खाता भी नही खोलने दिया. वहीं इसके बाद दूसरे ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने दूसरे ओपनर रयान रिकल्टन को सिर्फ 1 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को शुरुआती 2 झटके लगने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला, लेकिन उसके बाद अर्शदीप ने कप्तान एडेन मार्करम को 8 रनों पर रवि बिश्नोई के हाथो कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. वहीं अगली ही गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीकन पारी को संभाला दोनों ही बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने डेविड मिलर को 36 रनों पर तिलक वर्मा के हाथो कैच कराकर तोड़ा, उसके बाद अगले ही गेंद पर रवि बिश्नोई ने ट्रिस्टन स्टब्स को 43 रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया.

इसके अलावा मार्को यांन्सेन ने 12 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नही मिला. गेराल्ड कोएट्जी ने 12 रन बनाकर उनका साथ देने की कोशिस जरुर की, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें संजू सैमसन के हाथो आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में ही मात्र 148 रनों पर आलआउट हो गई और भारत ने ये मैच 135 रनों से अपने नाम कर लिया.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट झटके.

ALSO READ: IND vs SA: ‘अतापी-वतापी दो दैत्य भाई थे…’, संजू-तिलक की विध्वंसक पारी देख सोशल मीडिया पर फैंस हुए पागल, बोले-इन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजो