Tilak Varma and Virat Kohli
Tilak Varma की पारियां देखकर अब विराट कोहली को सता रहा करियर खत्म होने का डर, टी20 के बाद अब वनडे से लेंगे संन्यास?

टीम इंडिया में कई उभरते हुए बल्लेबाज नजर आ रहे हैं, जिसमें तिलक वर्मा (Tilak Varma) का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक ने लगाातार 2 शतक जड़कर अपनी जगह पक्की कर ली है। तिलक के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर अब विराट कोहली को भी डर लग रहा होगा। टी20 के बाद अब वनडे क्रिकेट में भी उनका जलवा हो सकता है।

Tilak Varma को देख विराट कोहली को लगा डर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 4 मैच की 4 पारियों में 140 की शानदार औसत से 280 रन बना डाले हैं। जिसमें बैक टू बैक 2 शतक भी शामिल है। तिलक ने इस दौरान 198.58 के स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए हैं। इंजरी के बाद जब से तिलक ने वापसी की तो वो लगातार रन बना रहे हैं। इसी तरह का प्रदर्शन अगर तिलक ने जारी रखा तो जल्द ही उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तिलक का खेलना पक्का नजर आ रहा है। मौजूदा समय में जहां तिलक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं किंग विराट कोहली का प्रदर्शन पहले से खराब हो गया है।

ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) जल्द ही कोहली की वनडे क्रिकेट में जगह ले सकते हैं। फिलहाल टी20 क्रिकेट में भी तिलक नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं तिलक वर्मा

बात अगर तिलक वर्मा (Tilak Varma) के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 20 मैच की 19 पारियों में 51.33 की शानदार औसत से 616 रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। पूरे करियर में तिलक ने 161.26 के स्ट्रॉइक रेट से रन बनाया है। इसके अलावा उन्होंने 4 वनडे मैच में 22.67 की औसत से 68 रन बनाया है।

हालांकि इस रिकॉर्ड को जल्द ही तिलक वर्मा और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। तिलक घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण ही वो हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। तिलक बल्लेबाजी के साथ मौका पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

ALSO READ: Sanju Samson ने सिर्फ 33 पारियों में ही रच दिया एक नया इतिहास, बने पहले बल्लेबाज, आज तक विराट, रोहित भी नही कर सके ये कारनामा