Venkatesh Iyer vs Hardik Pandya: भारतीय टीम (Team India) इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम में से एक है. भारतीय टीम जैसी बल्लेबाजी और गेंदबाजी किसी और टीम की नहीं है. हालांकि भारतीय टीम एक विभाग में बाकी देशों से कमजोर है और ओ है आलराउंडर विभाग. भारत के पास बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मौजूद हैं, लेकिन अधिकतर समय या तो चोटिल रहते हैं या गेंदबाजी नही करते हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सिर्फ बतौर हिटर खेलते हैं, लेकिन ज्यादा सफल नहीं होते हैं.
भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से भी बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर ज्यादा भरोसा है इसलिए वो इस स्थान पर किसी और खिलाड़ी को नहीं देख पाते हैं. ऐसा ही एक खिलाड़ी है, जो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है.
वेंकटेश अय्यर भुगत रहे हैं Hardik Pandya युग में पैदा होने की सजा
कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का फॉर्म आईपीएल में हमेशा शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये खिलाड़ी केकेआर के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहा था. हर बार वेंकटेश अय्यर इस स्थान पर अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे थे और टीम ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसका वो पूरी तरह से निर्वहन भी कर रहे थे. आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए 15 मैचों में 153 के स्ट्राइक रेट और 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे.
इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने कई मौको पर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से भी निकाला था. वेंकटेश अय्यर ने ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 1 में श्रेयस अय्यर के साथ टीम को जीत दिलाई थी और आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
इसके अलावा फाइनल में उन्ही की बदौलत केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10.3 ओवर में ही हरा दिया था. वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 52 रन बनाए थे.
घरेलू क्रिकेट में भी शानदार रहा है वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
बात करें वेंकटेश अय्यर के घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन की तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1132 रन निकले हैं, तो गेंद से भी उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट के 43 मैचों में 23 विकेट झटके हैं, तो बल्ले से 1458 रन बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर ने भारत का भी प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम के लिए 9 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 33.25 का रहा है, तो गेंद से भी उन्होंने भारत के लिए 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वेंकटेश अय्यर की गेंदबाजी इकॉनमी 8.81 प्रतिओवर की रही है.