GAUTAM GAMBHIR AND JASPRIT BUMRAH

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलने वाले हैं। जिसके कारण उनकी जगह तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर का ये फैसला जसप्रीत बुमराह के कप्तानी करियर का अंत भी कर सकता है। पर्थ टेस्ट मैच के बाद उनसे हमेशा के लिए कप्तानी छीन जाने वाली है।

Jasprit Bumrah के कप्तानी करियर का अंत करेंगे गौतम गंभीर

भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। जब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब दोबारा उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा रहा है। जहाँ पर भी टीम इंडिया का जीत दर्ज करना नामुमकिन नजर आ रहा है। पर्थ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल पिच रहने वाली है।

जहाँ पर टीम इंडिया का जीत दर्ज करना बहुत ही ज्यादा कठिन रहने वाला है। अब ऐसे में अगर टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच में भी हार जाती है, तो फिर Jasprit Bumrah के कप्तानी पर सवाल खड़े होंगे। हेड कोच गौतम गंभीर के ये फैसला टीम इंडिया के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हो सकता है। बुमराह के इस हार के बाद बचे हुए 4 टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

कप्तानी के दावेदार नहीं रह जाएंगे बुमराह

पर्थ टेस्ट मैच में हार के बाद जब रोहित शर्मा वापसी करेंगे तो वो ही आगे के मैच में कप्तान रहेंगे। जिसके बाद टीम इंडिया अपने अगले कप्तान की भी तलाश करेगी। लगातार 2 हार के कारण Jasprit Bumrah उस समय कप्तानी के रेस में नहीं रहेंगे।

जिसके कारण शुभमन गिल या ऋषभ पंत में से किसी एक को अगला कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अगर बुमराह पर्थ टेस्ट मैच की मुश्किल चुनौती को पार कर लेते हैं, तो वो बतौर कप्तान खुद को साबित कर देंगे। इसके लिए गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह की टीम को बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियन टीम को हाराना होगा।

ALSO READ: IND vs SA, STATS: मैच में बने 15 रिकॉर्ड्स, तिलक वर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन