इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है जो 24 ओअर 25 नवम्बर को होना है. मुंबई इंडियन ने अर्जुन को रिलीज किया है अब अर्जुन तेंदुलकर नीलामी से पहले रौद्र रूप अपना लिया है. रणजी में गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने कोहराम मचा रखा है. बल्ले और गेंदबाजी में माहीर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी में हो रहे मुकाबले अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा से खेलते हुए पूरी टीम पर कहर बरपाया है. सचिन के बेटे ने नीलामी से पहले सभी टीमों का अपनी ओर ध्यान खीचा है.
नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कोहराम
रणजी ट्रॉफी में गोवा के तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन ने पहली बार फाइवर चटकाया है. सचिन के बेटे की घातक गेंदबाजी के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज धराशायी हो गयी. टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसके बाद अर्जुन ने अकेले इस फैसले को गलत साबित कर दिया और दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्या था अर्जुन विकेट पे विकेट चटकाए. अरुणांचल का महज 8 रन पर ये विकेट गिर गया.
अर्जुन ने आगे अरुणाचल के बल्लेबाज नीलम को भी क्लीन बोल्ड किया जबकि जय भावसर को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया. चिन्मय पाटिल को कैच आउट फिर मोजी को क्लीन बोल्ड कर दिया. और इस तरह से अरुणाचल प्रदेश की टीम 36 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी.
अर्जुन ने किय जबरदस्त प्रदर्शन
25 साल के अर्जुन ने इस मैच में 9 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जिसमे उन्होंने 3 ओवर मेडन डाला. बता दें, इस बार अर्जुन की प्रदर्शन देखकर अब मुंबई ही नहीं कई टीम की निगाहें होगी . अर्जुन गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल करते है. और बेहतरीन ऑलराउंडर है.