IND vs SA TIME CHANGE

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक इस टी20 सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले मैच में भारत (Team India) ने 61 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने भारत को 3 विकेट से हराया था. अब इस टी20 सीरीज का तीसरा मैच कल सेंचुरियन में खेला जाएगा.

इस सीरीज का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला गया था, लेकिन अब इस टी20 सीरीज (IND vs SA) के तीसरे मैच का समय बदल गया है. अब ये मैच किसी और समय पर शुरू होगा. आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच कब खेला जायेगा.

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच का बदला समय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला तीसरा टी20 मैच अब शाम 7:30 बजे नही बल्कि 8:30 बजे से खेला जायेगा. इस मैच का टॉस रात 8 बजे होगा और उसके बाद 8:30 बजे से पहली पारी की शुरुआत होगी. भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद ही जरूरी है. भारतीय टीम को अगर तीसरा टी20 मैच जीतना है, तो टीम इंडिया को मजबूती से मैदान पर उतरना होगा.

भारतीय टीम तीसरे टी20 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है, वहीं टीम इंडिया तीसरे टी20 में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है, तीसरे टी20 में भारतीय टीम वो गलतियां नही करना चाहेगी जो टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में किया था. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कल इस सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.

IND vs SA: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत वरुण चक्रवर्ती ने कर दी थी पक्की

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या के 39 रनों की धीमी पारी एवं तिलक वर्मा और अक्षर पटेल की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 124 रन बना लिया था और साउथ अफ्रीका की टीम को 125 रनों का लक्ष्य दे दिया था.

इसके बाद जब साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट झटक डाले और भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी, लेकिन इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रही साउथ अफ्रीका टीम को तोहफा दिया और तेज गेंदबाजों को लगा दिया, जिस पर ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने तेजी से रन बनाते हुए 1 ओवर पहले ही मैच खत्म कर दिया और 3 विकेट से साउथ अफ्रीका ने ये मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया.

ALSO READ: 321 रन बनाने वाले 17 साल के इस लड़के के बल्लेबाजी के फैन बने MS DHONI, आईपीएल 2025 के लिए CSK ने भेजा बुलावा