IND vs SA: यश दयाल-रमनदीप सिंह का डेब्यू, तिलक वर्मा को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या ने इन 4 खिलाड़ी को किया कुर्बान
IND vs SA: यश दयाल-रमनदीप सिंह का डेब्यू, तिलक वर्मा को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या ने इन 4 खिलाड़ी को किया कुर्बान

IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, तो वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किया था. अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब इस सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जायेगा, जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी वो सीरीज (IND vs SA) में अजेय बन जाएगी और उसका सीरीज पर अधिकार होगा.

अगर भारतीय टीम को बाकी के दोनों मैच जीतकर सीरीज भारत में लाना है, तो उसे बाकी बचे मैचों में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना होगा. ऐसे में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

IND vs SA: अभिषेक शर्मा की हो सकती है छुट्टी, रिंकू सिंह कर सकते हैं ओपनिंग

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अभिषेक शर्मा के बाहर होने पर भारतीय टीम को 1 ओपनर बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया जा सकता है और उनसे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है.

भारतीय टीम के लिए तीसरे टी20 में रिंकू सिंह और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा से बड़ी शुरुआत नही मिल रही है और इसका असर भारत के मिडिल ऑर्डर पर पड़ रहा है. भारतीय टीम ऐसे में इस कमजोरी को इस बार जरुर खत्म करना चाहेगी.

IND vs SA: नंबर 3-4-5 पर ये खिलाड़ी आयेंगे नजर

भारतीय टीम (Team India) के लिए नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं, तो नंबर 4 पर तिलक वर्मा का खेलना पूरी तरह से तय है. वहीं नंबर 5 पर भारत के लिए हार्दिक पंड्या नजर आने वाले हैं. दूसरे टी20 में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अलावा अक्षर पटेल की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत भारत ने 124 रन बनाए थे.

एक बार इन खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा को फिर बड़ी उम्मीद होगी, भारतीय कप्तान चाहेंगे कि हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अलावा उनके बल्ले से रन निकले. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अभी इस सीरीज में कुछ खास नही कर सकें हैं.

IND vs SA: 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकता है टीम मैनेजमेंट

भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टी20 में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकता है. इन खिलाड़ियों में रमनदीप सिंह और यश दयाल का नाम शामिल हो सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में और आईपीएल में अपने आप को साबित किया है और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

तीसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और यश दयाल

ALSO READ: IND vs AUS: ‘हम लकी है उसके जैसा खिलाड़ी हमारे टीम में है’, गौतम गंभीर उड़ान भरने से पहले इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ