Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे की तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए आधे से ज्यादा टीमें 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई, वहीं अब बाकी की टीम कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ आज ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है.
ऐसे में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने खुद प्रेस कांफ्रेंस किया और बताया कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे तो कौन भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा. आइए जानते हैं भारतीय टीम के कोच ने क्या कहा है.
Gautam Gambhir ने बताया कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात की पुष्टि तो नही किया कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होते हैं, तो अभिमन्यु इश्वरन ही रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.
वहीं गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नही होते हैं, तो उनकी जगह टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. हालांकि इस दौरान गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि नही कि रोहित शर्मा कब टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं.
क्या केएल राहुल को मिलेगा मौका? Gautam Gambhir ने कही ये बात
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनको लेकर हर बार ये सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिलेगा? इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग भी कर सकते हैं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और नंबर 6 पर भी खेल सकते हैं.
केएल राहुल भारत के लिए वनडे मैच भी खेलते हैं, क्या आपको लगता है कि किसी और देश के पास केएल राहुल जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है?