पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तब से होश उड़ गए हैं, जबसे BCCI ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने से PCB की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब इसकी वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है और उनकी जगह इस देश को अब इंट्री मिल सकती है।
BCCI ने अब PCB का उड़ा दिया होश
भारतीय सरकार ने जब BCCI को पाकिस्तान जाने से मना किया तो उन्होंने इस फैसले को आईसीसी को भी बता दिया। जिसके बाद आईसीसी ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया। जिन्हें बहुत बड़ा झटका इस फैसले की वजह से लगा है। दरअसल टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने से पीसीबी को बहुत ज्यादा पैसों का नुकसान होने वाला है। जिससे अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल भी खुश नहीं है।
अब ऐसे में सिर्फ 2 विकल्प ही आईसीसी के सामने नजर आते हैं। जिसमें पहला विकल्प है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित हो, लेकिन टीम इंडिया के मैच यूएई या श्रीलंका को मिल जाए। वहीं दूसरा विकल्प है कि टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट से ही बाहर कर दे और उनकी जगह श्रीलंका टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंट्री मिल सके। पाकिस्तान फिलहाल हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं नजर आ रहा है।
जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम के अनुसार वनडे विश्व कप 2023 में टॉप 8 टीमों को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में इंट्री मिल गई थी। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम का नाम शामिल है। अब अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर होती है, तो श्रीलंका की इंट्री पक्की हो जाएगी।
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका की टीम नंबर 9 पर रही थी। हालांकि भारत को इतनी आसानी से टूर्नामेंट के बाहर नहीं किया जा सकता है। दरअसल टीम इंडिया के बाहर जाने से कई दिग्गज अपने एड वापस ले सकते हैं। ऐसे में आईसीसी और पीसीबी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। जिसके कारण ही BCCI पर एक्शन लेना बहुत महंगा पड़ेगा।