भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे विकेटकीपर बल्लेबाज अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को भी अब बड़े लेवल पर खेलने का मौका मिल गया है. अन्वय द्रविड़ को कर्नाटक की टीम ने 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अपनी 35 सदस्यीय सम्भावित टीम में मौका दिया है.
राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है, उनके अलावा इस टीम में 2 और विकेटकीपर बल्लेबाज बतौर सम्भावित शामिल हैं, जिनके नाम आदित्य झा और जॉय जेम्स भी शामिल हैं, लेकिन अन्वय द्रविड़ के टूर्नामेंट खेलने की पूरी सम्भावना है.
राहुल द्रविड़ की राह पर चल रहे हैं Anvay Dravid
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, जब ,महेंद्र सिंह धोनी टीम में शामिल हुए तो राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग करना बंद किया, उसके पहले वो टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल थे. बात अगर अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) की करें तो पिछले साल अंतर प्रांत टूर्नामेंट में अंडर 14 टीम की कप्तानी की थी.
वहीं इसके बाद केएससीए अंडर 16 अंतर जोन टूर्नामेंट में बेंगलुरु जोन के लिए खेलते हुए अन्वय द्रविड़ ने टुमकुर जोन के लिए 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) पिछले कुछ समय से जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे साफ है कि वो अपने पिता के राह पर चल रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.
टीम इंडिया छोड़ने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ की बात करें तो टी20 विश्व कप 2024 तक वो भारतीय टीम के कोच थे, उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 17 सालों बाद टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. बीसीसीआई उन्हें आगे भी टीम इंडिया का कोच बनाए रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने परिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया, अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ की विरासत को आगे ले जाने में अब तक नाकामयाब रहे हैं.
वहीं राहुल द्रविड़ अब आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं, जिसकी कप्तानी संजू सैमसन के हाथो में है. अभी राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, अश्विन और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर राहुल द्रविड़ ने जियो सिनेमा से खास बातचीत में खुलासा किया.
राहुल द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि
“हम सारे छह रिटेंशन करने के लिए बेहद स्पष्ट थे. हम संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर और संदीप शर्मा को रिटेन करना चाहते थे, हमें अपनी प्रतिभा पर भरोसा है. हम अपनी कोर टीम को बरकरार रखना चाहेंगे.”