Eoin Morgan predict winners of ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में होने वाले मैच से होगा. भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में है, जिसमे उसके साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका हैं. भारतीय टीम (Team India) के 10 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. अब बाकी के खिलाड़ी भी टीम इंडिया से जुड़ने लगे हैं. भारतीय टीम (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है.
Eoin Morgan ने की टी20 विश्व कप 2024 के विजेता की भविष्यवाणी
टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम ट्रॉफी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारतीय टीम ने पिछली बार भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के हाथो उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम इस बार टी20 विश्व कप 2024 जीत की प्रबल दावेदार है.
कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी इसी बीच टी20 विश्व कप 2024 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है इंग्लैंड को विश्व कप 2019 जीताने वाले दिग्गज खिलाड़ी ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) का. ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले विजेता की भविष्यवाणी की है और उनका मानना है कि इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ये ट्रॉफी उठा सकते हैं.
स्काईस्पोर्ट्स के साथ अपनी बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन ने कहा कि
“मेरे लिए बिना किसी संदेह के भारतीय क्रिकेट टीम इंजरी के बावजूद भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.”
ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आगे कहा कि
“भारतीय टीम काफी ताकतवर है और टीम में गहराई दिखती है. मैं उन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं जो क्वालिटी प्लेयर होने के बावजूद टॉप 15 में सेलेक्ट नहीं हो पाए हैं. ऑन पेपर टीम इंडिया बेहद मजबूत नजर आ रही है. मेरे हिसाब से टूर्नामेंट जीतने के लिए वो मेरे फेवरेट है. अगर उन्होंने अपना बेस्ट दिया तो वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं. “
भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल हैं ये टीमें
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए
ग्रुप बी: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका
टी20 विश्व कप 2024 के लिए कुछ ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज