भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच में पहला टी20 मैच डरबन के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्या टॉस हार गए वही अफ़्रीकी कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने पर भारत के तरफ से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे. इसके बाद अभिषेक शर्मा जल्दी ही आउट हो कर चले गये वही संजू के बल्ले से आग निकलता रहा.
किसी भी बल्लेबाज ने रुक कर नहीं बल्कि आते ही हिट करने में विकेट गंवाया तो वही संजू सैमसन ने टिक कर चारो तरफ छक्के और चौके जड़े. इस तरह से भारतीय टीम ने संजू की शतक के बदौलत 202 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 141 पर ऑलआउट हो गयी. और भारत 61 रन से जीत गया.
संजू सैमसन की तूफानी शतक, फैंस ने BCCI को कोसा
पिछली सीरीज से ही गौतम गंभीर ने संजू को ओपनिंग का मौका दिया था जिसमे 2 मैच में असफल रहे लेकिन तीसरे मैच में ही उन्होंने हैदराबाद में खेलते हुए शतक जड़ दिया. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ही संजू ने तूफानी शतक ठोक दिया. संजू सैमसन ने ऐसी लाजवाब पारी खेली उन्होंने 10 छक्के जजड़े और 7 चौका. यह तूफानी पारी देखकर सब संजू की तारीफ कर रहे है वही उनके फैंस BCCI पर भड़ास निकाल रहे है.
बता दें, फैंस अब bcci और रोहित पर जमकर बरस रहे है . संजू की अभी उम्र 29 साल है. ऐसे म उनको पहले ऐसे मौके क्यों नहीं दिए और उनके करियर के 8 साल बर्बाद होने के आरोप भी लगा रहे है.
Chetta Sanju Samson🙇 pic.twitter.com/y4RMGg6tRH
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) November 8, 2024
Hear me out, he is 29 years old today.
BCCI literally wasted 8-9 years of his career for their chocolate boy Pant. And now he is proving everyone wrong.
Sanju Viswanath Samson, everybody 🙌🏻🔥 pic.twitter.com/qXEKWIBBXd
— devuu;) (@devuuux13) November 8, 2024
Sanju Samson 💯#SAvIND pic.twitter.com/7ysjKpEqJW
— Byomkesh (@byomkesbakshy) November 8, 2024