Suryakumar Yadav: आज 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया (Team India) से एक बुरी खबर आ रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं और पहले टी20 से बाहर हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई है और ये वही चोट है, जो बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगी थी अगर ये गंभीर होती है, तो भारतीय कप्तान पहले टी20 से बाहर हो सकते हैं.
प्रैक्टिस के दौरान लगी Suryakumar Yadav को चोट, जल्द आएगा अपडेट
खबरों की मानें तो भारतीय टीम ने कल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, इस दौरान एक गेंद आकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में लगी और वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गये. रिपोर्ट्स की मानें तो ये चोट उन्हें प्रैक्टिस सेशन के आखिरी समय पर लगी, उससे पहले उन्होंने फोटोशूट और प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया था.
अभी तक सूर्यकुमार यादव के चोट पर कोई अधिकारिक अपडेट नही आया है, लेकिन अगर उनकी ये चोट गंभीर होती है, तो आज उनके जगह कोई और टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है. सूर्यकुमार यादव अगर पहला टी20 मैच नही खेलते हैं, तो उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) बतौर कप्तान मैदान पर नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन के पास आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार हैं Suryakumar Yadav के आंकड़े
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. अभी हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में वो सूर्यकुमार यादव का कैच ही था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में वापसी की थी और साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहा था.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है, इस दौरान उन्होंने 57.67 के औसत से 346 रन बनाए हैं. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 4 अर्धशतक और एक शतक भी निकला है.
इससे पहले दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका की ही मेजबानी में खेला गया था, जिसका 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, जहां सूर्यकुमार यादव ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था.