बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले AUS A vs IND A के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहाँ पर पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पोल खुल गई है। जहाँ पर टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इस टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मुख्य टीम से भी 22 नवंबर को खेलने वाले हैं।
AUS A vs IND A के दूसरे टेस्ट मैच में डरे भारतीय बल्लेबाज
मेलबर्न के मैदान में अब AUS A vs IND A का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन दोनों बुरी तरह से फेल हो गए। अभिमन्यु जहां पर अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन भी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान रितुराज गायकवाड़ भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके कारण ही एक समय टीम इंडिया ने 11 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने जिसके बाद साझेदारी करके टीम की इज्जत बचाई।
ध्रुव जुरेल ने अंत तक लड़ी सम्मानजनक स्कोर की लड़ाई
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अकेले लड़ते हुए 80 रन बनाए। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 26, नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 और प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 14 रन बनाए। जिसके कारण ही टीम इंडिया मैच में 161 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 53 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी है।
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वो इंडिया ए पर लीड चढ़ा सकते हैं। AUS A vs IND A सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है, अगर इस मुकाबले में गायकवाड़ की टीम हारती है, तो सीरीज भी 2-0 से हार जाएगी। इंडिया ए इस मैच में जीतकर दर्ज करके सीरीज को 1-1 करने का पूरा प्रयास करेगा।