IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रोहित से भी घातक बल्लेबाज चोटिल, प्रेक्टिस में हुआ घायल, गंभीर को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस टेस्ट सीरीज के तीनो मैचों में भारत (Team India) को शिकस्त झेलना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का भारत में ही सूपड़ा साफ कर दिया था. अब इस तरह से शर्मनाक सीरीज हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह और कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है.

अगर रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जाता है और उनसे कप्तानी छिनी जाती है, तो कौन टीम इंडिया का नया कप्तान होगा ये सवाल फैंस के जेहन में है. इस समय टीम इंडिया के कप्तान बनने के 3 बड़े दावेदार हैं, लेकिन सिर्फ 1 खिलाड़ी ही है, जो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान बन सकता है.

रोहित शर्मा की जगह ये 3 खिलाड़ी हैं Team India का कप्तान बनने के दावेदार

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है. जसप्रीत बुमराह ने 2 साल पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी, लेकिन उस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इस हार के बावजूद जसप्रीत बुमराह में लीडरशिप क्वालिटी है और जल्द ही वो टीम इंडिया के नये कप्तान बन सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह की दावेदारी इसलिए पक्का होती है, क्योंकि वो भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनो ही फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का है, जिन्हें बीसीसीआई भविष्य में भारतीय टीम का वनडे और टी20 कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं है, ऐसे में ये कहना बेहद मुश्किल है कि बीसीसीआई, शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाएगी.

ये खिलाड़ी है Team India का कप्तान बनने का दावेदार

इसके अलावा तीसरे विकल्प के रूप में भारत के पास ऋषभ पंत का विकल्प है और ये वही खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है. ऋषभ पंत पहले भी टी20 फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, इसके अलावा वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भले ही टीम ने आईपीएल नही जीता, लेकिन उनके अंदर कप्तान बनने की पूरी काबिलियत है.

ऋषभ पंत भी जसप्रीत बुमराह की तरह टीम इंडिया के लिए तीनो फ़ॉर्मेट खेलते हैं और कप्तान बनने की रेस में वो जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल से भी आगे हैं, लेकिन बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद किसे टीम इंडिया का कप्तान बनाती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

ALSO READ: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी हुई फाइनल! KKR को दगा देकर अब उनके दुश्मन टीम में होंगे शामिल, मिलेंगे 25 करोड़