Jay Shah BCCI

जय शाह (Jay Shah) को अभी हाल ही में आईसीसी का नया चीफ (ICC Chief) नियुक्त किया गया है. वो जल्द ही अपना कार्यभार संभालने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) में उनका मुख्य सचिव का पद खाली रह जायेगा. इसके बाद से ये सवाल उठने लगा है कि अब जय शाह के जगह कौन बीसीसीआई का नया सचिव होगा.

इस रेस में 2 दिग्गजों का नाम शामिल है, लेकिन एक नाम लगभग तय माना जा रहा है, जो जय शाह के बाद बीसीसीआई का नया सचिव बन सकता है.

रोहन जेटली के अलावा ये नाम है रेस में सबसे आगे

बीसीसीआई सचिव की रेस में रोहन जेटली (Rohan Jaitley) के अलावा गुजरात क्रिकेट के सचिव अनिल पटेल (Anil Patel) का नाम भी शामिल है, लेकिन इस रेस में रोहन जेटली सबसे आगे हैं. बीसीसीआई के कुछ करीबी सूत्रों की मानें तो रोहन जेटली ही जय शाह (Jay Shah) के जगह पर बीसीसीआई के नये सचिव बन सकते हैं. अनिल पटेल ने दावेदारी जरुर पेश की है, लेकिन रोहन जेटली की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है और वो जल्द ही बीसीसीआई के नये सचिव बन सकते हैं.

अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नही हुई है कि जय शाह के बाद कौन नया सचिव होगा, लेकिन रोहन जेटली का अगला सचिव होना लगभग तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि रोहन जेटली, दिवंगत अरुण जेटली (Arun Jaitley) के बेटे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात के लिए कोई मीटिंग नही होगी कि जय शाह के बाद कौन बीसीसीआई का नया सचिव बनेगा, ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि जय शाह के बाद इस कुर्सी पर रोहन जेटली ही बैठे नजर आयेंगे.

1 दिसंबर से Jay Shah संभालेंगे आईसीसी की कमान

जय शाह (Jay Shah) ने अब बीसीसीआई से आगे बढ़ते हुए आईसीसी पर अपना अधिपत्य स्थापित कर दिया है. जय शाह को सभी की सहमती से आईसीसी का नया मुखिया चुना गया है. जय शाह 1 दिसंबर से अपना कार्यभार सम्भालेंगे. आईसीसी ने नये चीफ जय शाह पुराने चीफ जॉर्ज बेली की जगह लेंगे. गौरतलब है कि जब आईसीसी के नये चीफ को चुनने की बात आई थी, तो जय शाह को 16 में से पुरे 15 वोट मिले थे.

ALSO READ: Team India: ना विराट ना रोहित, मयंक यादव-ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ी की टेस्ट टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बदल जायेगी भारतीय टीम