AUS vs IND: अभिमन्यु-नीतीश रेड्डी को मौका, न्यूजीलैंड से हारी हुई टीम के 5 खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित

AUS vs IND: मुंबई टेस्ट में मिली हार से उबरने के लिए अब टीम इंडिया को पर्थ के मैदान पर जाकर अपना जादू चलाना होगा। जिससे बीसीसीआई और फैंस दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भूल सके। जिसके लिए भारतीय टीम के हेड कोच AUS vs IND सीरीज के पहले मुकाबले में 5 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे। प्लेइंग 11 के बदलावों पर सभी की नजर टिकी हुई है।

रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा AUS vs IND सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेलने वाले हैं। वो पारिवारिक कारणों की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। जिसके कारण ही सलामी बल्लेबाजी में भी बड़ा बदलाव नजर आएगा। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए घरेलू क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलेगा।

जिनका इंटरनेशनल लेवल पर ये डेब्यू मैच भी होने वाला है। नंबर 3 पर शुभमन गिल तो वहीं नंबर पर विराट कोहली का खेलना अभी से ही पक्का है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी ऋषभ पंत की जगह पक्की है। हालांकि नंबर 6 पर सरफराज खान को मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके जगह केएल राहुल प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे।

गेंदबाजी में बड़े बदलाव करेंगे गौतम गंभीर

हमेशा से ही AUS vs IND सीरीज गेंदबाजो के लिए खास रही है, इसबार भी कुछ ही देखने को मिलना वाला है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिन आलरांउडर के साथ ही साथ एक तेज गेंदबाजी आलरांउडर को मौका देंगे। वाशिगंटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह खेलने वाले हैं। आकाशदीप अपना जगह बचाने में कामयाब रहेंगे लेकिन लगातार फेल हो रहे मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। जोकि लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे हैं।

यहाँ पर देखें AUS vs IND सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और आकाशदीप।

ALSO READ:रोहित और विराट को बचाने के लिए BCCI ने बनाया मास्टरप्लान, इन 2 खिलाड़ियों को बनायेंगे बलि का बकरा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज लेंगे संन्यास