IND vs AUS: न्यजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अब Team India में कुछ बदलाव किया जा सकता है। जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीतने की उम्मीद को कोई बड़ा झटका ना लगे। भारतीय टीम में अब कुछ खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं, जिनका बल्ला अब उनका साथ नहीं दे रहा है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
IND vs AUS: Team India में होने वाले हैं 3 बड़े बदलाव
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए अगर Team India पर नजर डाले तो उसमें सरफराज खान नजर आ रहे हैं। जिन्हें अब अजीत अगरकर टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जबकि उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया में ही रन बना रहे देवदत्त पडिक्कल को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बुरी तरह से फेल हुए अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर करके उनकी जगह वहीं पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले साईं सुदर्शन को अब टीम के साथ जोड़ा सकता है।
जिससे टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में भी अच्छी नजर आए। तीसरे बदलाव के रूप में टीम मैनेजमेंट अब लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद सिराज को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनकी जगह इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मुकेश कुमार को Team India से IND vs AUS सीरीज में जोड़ा सकता है।
भारतीय टीम के लिए अहम होने वाली है ऑस्ट्रेलिया सीरीज
बात अब अगर करें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) की तो Team India के लिए ये सीरीज अब निर्णायक साबित होने वाली है। जहां पर यशस्वी जायसवाल अपनी जगह टीम में और अच्छे से पक्की करेंगे तो वहीं शुभमन गिल को भी बहुत बड़ा टेस्ट होने वाला है। सीनियर खिलाड़ियों पर तो अच्छे प्रदर्शन का दबाव बन ही गया है।
तेज गेंदबाजी में युवा खिलाड़ियों के होने से अब जसप्रीत बुमराह पर भी पहले से ज्यादा दबाव नजर आ रहा है। टीम तेज गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी को भी आजमाने के लिए तैयार है। जबकि वाशिगंटन सुंदर के पास भी अपनी जगह अगले 2 सालों के लिए पक्की करने का मौका है।
यहाँ पर देखें Team India का अपडेटेड स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और मुकेश कुमार।