भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर पहुंच चुकी है. टीम वह एअरपोर्ट पर सुबह उतर चुकी चुकी. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान है उनके साथ हार्दिक पांड्या समेत खिलाड़ी रवाना हो चुके है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच का पहला मैच 8 नवम्बर को डरबन में खेला जायेगा. इसके बाद 10 नवम्बर , 13 नवम्बर और 15 नवम्बर को बाकी 3 टी20 मैच खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच को बदल दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए गौतम गंभीर के जगह वीवीएस लक्षमण कोच बन गए है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 3 खिलाड़ी चोटिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिनके दम पर सूर्या ने टेस्ट जीती. अब उनको इस सीरीज में चोट की वजह से बहार होना पड़ा है.
मयंक यादव
अपनी रफ़्तार से विपक्षी टीम में खौफ बनाने वाले खिलाड़ी मयंक यादव चोटिल हो चुके है. मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चुना जाने की संभावना थी लेकिन चोट की वजह से उनको साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होना पड़ा है. टीम का ऐलान करते ही मह्यांक यादव के बारे म एयः बताया गया है वह इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर है. यह सूर्या और टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
शिवम दुबे
बांग्लादेश सीरीज में चयनित शिवम दुबे भी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो चुके है. वह बांग्लादेश सीरीज शुरू होने से पहले ही शिवम दुबे चोट की वजह से बहार हो गए जिसके बाद तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया. दुबे पीठ की चोट से अब साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए.
रियान पराग
भारतीय टीम को एक धाकड़ ऑलराउंडर रियान पराग अपनी जगह पक्की कर चुके उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन खेल खेला था लेकिन अब साउथ अफ्रीका सीरीज में वह चोट की वजह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.