IND vs SA: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज का समय आ चुका है. भारतीय मुख्य टीम को शर्मनाक हार अपने घर में मिली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने यह सीरीज में के मैच भी नहीं जीत सकी. अब टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है तो वही कोच गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आज रविवार को ही रवाना हो गयी है. IND vs SA सीरीज ममे भारत को पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 नवम्बर को खेलना है. दूसरा 10 और तीसरा टी20 13 नवम्बर अंतिम और चौथा टी20 मैच 15 नवम्बर से खेलना है.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ यश दयाल-रमनदीप सिंह का डेब्यू
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 4 टी20 मैच के लिए टीम बांग्लादेश टी20 सीरीज जैसी नहीं है. इस सीरीज मयंक यादव, शिवम् दुबे, नितीश कुमार रेड्डी बाहर है जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ी की गैर मौजूदगी में रमनदीप सिंह का डेब्यू कराया जा सकता है. वही पिछले कई बार से टीम के लिए चयन हो रहे यश दयाल का चयन तो हो रहा लेकिन डेब्यू नहीं हो सका है. मयंक यादव की गैरमौजूदगी में यश दयाल का डेब्यू तय लग रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या इन 2 खिलाड़ी का डेब्यू करा सकते है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों का खेलना पक्का
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) में जिन खिलाड़ियों का खेलना पक्का है. उसमे संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा है. वह टी इंडिया के लिए पहले टी20 में ओपनिंग कर सकते है. टीम के लिए तीसरे नंबर पर सूर्या ही उतरेंगे. वही इसके बाद मिडिल में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह भी खेलेंगे. गेंदबाजी में अर्शदीप के साथ वरुण चक्रवर्ती होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान